आईपीएल के नए सत्र का आगाज हो चूका है, पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की भिड़त कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ हुई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत धीमी रही लेकिन मैच के अंतिम चरण ने धोनी (MS Dhoni) ने अपना पुराना तेवर दिखाया और शानदार अर्धशतक जड़ दिया।
महेंद्र सिंह धोनी जब बल्लेबाजी करने पहुंचे थे तब टीम काफी जूझ रही थी लेकिन धोनी ने जडेजा के साथ मिलकर खेल को धीरे धीरे चलाया और अंत के ओवर्स में अच्छे रन बना टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। आईपीएल करियर में धोनी का यह 24 वां अर्धशतक है, आईपीएल में धोनी के बल्ले से आखरी अर्धशतक 2019 में आया था।
धोनी ने अपनी इस पारी में 38 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 50 रन बनाए, इस दौरान धोनी के बल्ले से 7 चौके और एक छक्का भी देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने 5 विकेट खोकर 131 रन बनाए।
धोनी 50 और जडेजा 26 रन बनाकर नाबाद रहे, कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से उमेश यादव ने दो विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें: IPL: “मैंने कप्तानी छोड़ी हैं, पर क्रिकेट नहीं भुला”, धोनी के अर्धशतक के बाद ट्विटर पर मीम्स की बाढ़