IPL 2022 के मैच आज से शुरू होने वाले हैं, कुल 65 दिनों तक चलने वाला यह टूर्नामेंट 29 मई को समाप्त होगा। पुरे दो सालों के बाद आईपीएल का आयोजन भारत में हो रहा है ऐसे में रोमांच कूट कूट के मिलने वाला है। इसके साथ ही खिलाड़ियों के नजरिए से भी यह सीजन बेहद खास होने वाला है।
पहला मैच आज गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा, मैच से ठीक दो दिन पहले CSK के कप्तान धोनी ने कप्तानी छोड़ सभी को हैरान कर दिया था लेकिन धोनी को लेकर एक बड़ी खबर अब आ रही जहाँ बताया जा रहा है कि आईपीएल का यह सीजन धोनी का आखरी सीजन होने वाला है।
पिछले दिनों धोनी को चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अभ्यास करते हुए नारंगी दस्तानों में देखा गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर धोनी के रिटायरमेंट की बातों ने जोड़ पकड़ लिया, दरअसल धोनी ने उन्हीं दस्तानों को इस बार आईपीएल में थमा है जिससे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।
ये भी पढ़ें: चेन्नई और कोलकाता के बीच वानखेड़े में धाकड़ मैच, लेकिन प्लेइंग XI से गायब रहेंगे ये बड़े खीलाड़ी
In #IPL2022 you will find @msdhoni wicket keeping with the 'ORANGE SS GLOVES' with which he had started his career 🧡 #WhistlePodu @ChennaiIPL #MSDhoni pic.twitter.com/sMwz5sYArN
— DHONI Trends™ (@TrendsDhoni) March 25, 2022
नारंगी रंग के दस्ताने पहने हुए धोनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही, कुछ इसी तरह के दस्ताने के साथ धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। यह इस बात का संकेत भी हो सकता है कि वह क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें: सुरेश रैना नहीं.. आईपीएल में सिर्फ इन दो खिलाड़ियों की कप्तानी में खेले है महेंद्र सिंह धोनी