आईपीएल के 15 वे सीजन का आगाज आज 26 मार्च से हो रहा है, पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जायेगा। इस सीजन महेंद्र सिंह धोनी कप्तान नहीं, बस एक विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका में खेलते नजर आएंगे। धोनी ने टूर्नामेंट से ठीक पहले कप्तानी छोड़ दी है।
धोनी ने आईपीएल के शुरू होने से ठीक पहले टीम के आल राउंडर रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौपी है ऐसे में यह पहला मौका होगा जब धोनी पहली बार किसी के कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए दिखेंगे। वैसे क्या आपको पता है कि आईपीएल में धोनी अब तक किसकी-किसकी कप्तानी में खेल चुके हैं नहीं तो आइये जानते है।
ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स या कोलकाता नाइटराइडर्स? जानिए वानखेड़े स्टेडियम में किस टीम का पलड़ा भारी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या फिर आईपीएल, धोनी को कप्तानी की जिम्मेदारी बहुत कम समय के अंदर मिल गई थी। इसलिए कम ही ऐसे मौके रहे जब वो किसी की अगुवाई में भी खेले। खासतौर पर आईपीएल में, जहां दो मौके ऐसे आए जब धोनी भी किसी खिलाड़ी की कप्तानी में खेलते नजर आए।
इंडियन प्रीमियर लीग में वो शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रहे और उनके बाद जो दूसरे नंबर पर खिलाड़ी था, वो थे सुरेश रैना। लेकिन जिन दो खिलाड़ियों की कप्तानी में धोनी खेले, उनमें रैना का नाम शामिल नहीं है। ये दो खिलाड़ी थे ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे।
दरअसल साल 2016 और 2017 सीजन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पर दो साल का बैन लगा था। दो सालों के लिए दो नई टीमें शामिल हुई थीं जिसमें धोनी पुणे की टीम के कप्तान बनाए गए। साल 2016 का वो आईपीएल धोनी ने कप्तानी की और टूर्नामेंट में टीम सातवें नंबर पर रही। इसके बाद 2017 में धोनी को कप्तानी से हटा दिया गया और स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया। उस सीजन में धोनी ने स्टीव स्मिथ की अगुवाई में खेला।
उसी सीजन के बीच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक मैच में स्टीव स्मिथ नहीं खेले थे, तब उस मैच में अजिंक्य रहाणे ने पुणे टीम की अगुवाई की थी। जिसके साथ ही वो आईपीएल में दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए जिसकी अगुवाई में धोनी खेलते नजर आए। साल 2017 पुणे के लिए काफी अच्छा रहा था जहां उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया लेकिन खिताब मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने उनको मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया था।
ये भी पढ़ें: BCCI का महिला आईपीएल पर बड़ा ऐलान, 6 टीमों के साथ अगले साल शुरुआत