VIDEO: फेल हुआ धोनी रिव्यू सिस्टम तो ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़; वीडियो हुआ वायरल

RR vs CSK: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2023 के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए। राजस्थान के लिए पहले ओपनर यशस्वी जायसवाल ने तूफानी अर्धशतक जड़ा, यशस्वी जायसवाल ने 43 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 77 रन बनाए।

हालाँकि बीच में राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई थी. एक समय 17वें ओवर में 146 के स्कोर पर 4 विकेट गिर गए थे. फिर ध्रुव जुरेल ने सिर्फ 15 गेंदों में 34 रनों की पारी खेलकर मैच का रुख वापस राजस्थान की तरफ मोड़ दिया।

Image

यशस्वी जायसवाल की आतिशी पारी के दौरान एक गेंद आकर सीधा यशस्वी के पैड पर लगी, जिसके बाद कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।  क्रिकेट के मैदान पर ऐसा बहुत कम बार देखने को मिला है जब महेंद्र सिंह धोनी ने रिव्यू लिया हो और खिलाड़ी आउट ना हुआ हो।

दरअसल, आरआर की पारी का चौथा ओवर चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से महीश तीक्षणा डाल रहे थे। तीक्षणा के ओवर की तीसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल स्ट्राइक पर थे। उस गेंद को जायसवाल स्वीप करना चाहते थे। लेकिन वह कर नहीं पाए और गेंद सीधा जाकर उनके पैड पर लगी।

ऐसे में सीएसके ने जमकर अपील की, लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया। इसके बाद धोनी ने फौरन डीआरएस ले लिया। गौरतलब है कि जायसवाल नॉट आउट रहे। यह देख हर कोई हैरान रह गया।

देखें वीडियो

https://twitter.com/i/status/1651592732585132035

सबको लग रहा था कि अगर माही ने रिव्यू लिया है तो आउट ही होगा, लेकिन इस बार धोनी चूक गए। बता दें कि धोनी के डीआरएस इतने स्टीक होते हैं कि उन्हें ‘डिसिशन रिव्यू सिस्टम’ नहीं बल्कि ‘धोनी रिव्यू सिस्टम’ कहा जाता है। बहरहाल, आज मैदान पर साबित हुआ कि धोनी भी इंंसान ही हैं, उनसे भी गलती हो सकती है।

इतना ही नहीं धोनी के इस गलत रिव्यु के बाद सोशल मीडिया पर भी फैंस के तरफ से मीम्स की बाढ़ आ गई, धोनी के इस निर्णय पर फैंस और आलोचक तरह तरह से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

https://twitter.com/CHEF_CURRYYY/status/1651593462620491776

Hello, This is Maaz Ahmad! A Passionate Blogger, Web Developer and Founder of KricketWala.com, I have 4 Years of Experience in Writing Articles on Various Topics Including Cricket News Updates and More. Join me for an informative journey.

Leave a Comment