पिछले साल 2021 के वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पंड्या के खराब प्रदर्शन के चलते उनके टीम में बने रहने पर सवाल खड़े होने लगे। हार्दिक पंड्या ने 2021 के टी-20 विश्व कप में सिर्फ बल्लेबाजी ही की थी और बल्लेबाजी में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
परंतु भारत के इस दिग्गज ऑल राउंडर ने हार नहीं मानी और खूब मेहनत करके फिर से टीम इंडिया ने जगह बनाई। न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी स्कॉट स्टाइरिस ने बताया है कि कैसे हार्दिक की वापसी की नुकसान शार्दुल ठाकुर को हुआ है।
स्पोर्ट्स 18 के शो ‘स्पोर्ट्स ओवर द टॉप’ पर स्कॉट स्टाइरिस ने कहा, ‘शार्दुल ठाकुर के पास जो एक एडवांटेज है, वह यह कि वह बल्लेबाजी भी कर लेते हैं और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए मैच विनिंग पारियां भी खेली हैं, लेकिन क्या उनमें यह काबिलियत है कि वह बाउंड्रीज निकाल सकें या फिर मैच को फिनिश कर सकें या टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचा सकें? अगर आप उनके एडवांटेज की बात करते हैं, तो यहां हार्दिक पांड्या की वापसी से उन्हें नुकसान पहुंचा है। हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंडर के तौर पर जबर्दस्त वापसी की है। क्या आपको टीम में दो एक जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है?’
स्टाइरिस ने आगे कहा, ‘क्योंकि शार्दुल ठाकुर की बात करें तो वह हार्दिक पांड्या जितने शानदार खिलाड़ी नहीं हैं। मैं नहीं मानता कि वह एक ऑलराउंडर हैं। तो मुझे लगता है कि वह टीम में एक बैक-अप जगह के लिए संघर्ष कर रहे हैं, ना कि टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए।’