आईपीएल 2022 के सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक की भारतीय टीम में लंबे समय बाद वापसी हुई है। साल 2019 के बाद से दिनेश कार्तिक क्रिकेट में कमेंट्री करने लग गए थे और डोमेस्टिक क्रिकेट से भी दूरी बना ली थी। परंतु आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके उन्होंने टीम इंडिया में एक बार फिर जगह बनाई है। इसलिए उनके कमबैक को ऐतिहासिक भी कहा गया। लेकिन कमबैक के बाद से उनका प्रदर्शन फीका ही पड़ता जा रहा है।
भारतीय टीम में वापसी के बाद कार्तिक ने 9 पारियां खेल ली हैं, जिनमें से सिर्फ दो ही पारियों में वे कारगर साबित हुए हैं। हालांकि उनको पारी के आखिर में ही बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका मिला है जहा उन्हें आते ही बस प्रहार करना है।
यह काम वह आईपीएल में भी कर चुके है। आरसीबी की तरफ से खेलते हुए दिनेश कार्तिक ने कई मैचों में फिनिशिंग का रोल अदा किया था। परंतु भारत की ओर से खेलते हुए वह अब तक फीके ही दिखाई पढ़ रहे है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक करने के बाद उनके स्कोर पर नजर डालें तो, उन्होंने 2 गेदों में नाबाद एक रन, 21 गेंदों में नाबाद 30 रन, 8 गेंदों में 6 रन, 27 गेंदों में 55 रन, 4 गेंदों में नाबाद 5 रन, गोल्डन डक, 7 गेंदों में 11 रन, 17 गेंदों में 12 रन और 7 गेंदों में 6 रन बनाए हैं। कमबैक करने के बाद उनका औसत भी मात्र 21 है। ऐसे में कार्तिक को टी20 विश्व कप में अपनी जगह पक्की करने के लिए आने वाले मैचों में शानदार प्रदर्शन करना होगा।