भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम दो वॉर्म अप मैच खेलेगी। भारतीय टीम 1 और 3 जुलाई को डर्बीशायर और नॉर्थम्पटनशायर के साथ भिड़ेगी। आयरलैंड के खिलाफ खेलने वाली भारतीय टीम यह मैच खेलेगी। इन दोनों मुकाबलों में भारत की ओर से दिनेश कार्तिक कप्तानी करते हुए नज़र आयेंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 7 जुलाई से शुरू होगी और तीन मैचों की वनडे सीरीज 12 जुलाई से शुरू होगी। पांचवां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच के लिए आराम दिया गया है। ये मैच 7 जुलाई को खेला जाएगा। रोहित शर्मा टी20 सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
इन दोनों अभ्यास मैच में हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है। कार्तिक के लिए यह पहला मौका होगा जब वह किसी भी स्तर पर भारत की अगुवाई करेंगे।
Mr. Finisher Supreme will be leading #TeamIndia in the ✌️ T20 warm-up games against Derbyshire and Northamptonshire. 👊
The first game starts today at 9:30 PM. Let's hear it for our very own @DineshKarthik. 🔊 🙌#PlayBold #WeAreChallengers pic.twitter.com/dCrG5Ame4V
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) July 1, 2022
आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी ट्वीट करके अपने टीम के बल्लेबाज को कप्तान बनने की शुभकामनाएं दी है।
भारत और डर्बीशायर के बीच टी20 प्रैक्टिस मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और डर्बीशायर के बीच टी20 प्रैक्टिस मैच डर्बीशायर क्लब के काउंटी ग्राउंड पर खेला जाएगा।
भारत और डर्बीशायर के बीच टी20 प्रैक्टिस मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत और डर्बीशायर के बीच टी20 प्रैक्टिस मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े 11 बजे शुरू होगा।
भारत और डर्बीशायर के बीच टी20 प्रैक्टिस मैच मोबाइल पर कैसे देखें?
मोबाइल पर मैच का लुत्फ उठाने के शौकीन फैन्स को भारत और डर्बीशायर के बीच टी20 प्रैक्टिस मैच डर्बीशायर के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर ही देखना होगा।