भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी टी-20 सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है, पहले मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम (Team India) ने क्या जबरदस्त अंदाज में वापसी की है और दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया। इस मुकाबले में एक बार फिर से दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने बल्लेबाजी से सभी को यह बता दिया कि वर्तमान में वही है टीम के बेस्ट फिनिशर।
नागपुर में खेला गया दूसरा मैच बारिश की वजह से केवल 8-8 ओवर का ही रखा गया, भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया जहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 4 गेंद शेष रहते हुए 92 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें: PAK vs ENG: तीसरे टी20 में 23 साल के हैरी ब्रूक मचाया कोहराम, पाकिस्तान 63 रनों से हारा
जीत के लिए 91 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और लोकेश राहुल (KL Rahul) ने पारी की शुरुआत कि यहां हेजलवुड के पहले ही ओवर में दोनों ने मिलकर 20 रन ठोके जहां रोहित शर्मा ने दो लगातार छक्के जड़े तो आखिरी गेंद पर लोकेश राहुल ने भी छक्का जड़कर एक ओवर में 20 रन अर्जित किए।
रोहित शर्मा ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 230 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनाए एवं आखरी तक नॉट आउट रहे। कप्तान रोहित शर्मा ने एक छोड़ को संभाल कर रखा और रन रेट को भी स्थिर बनाए रखा।
DK – The finisher 😍#INDvsAUS #Cricketpic.twitter.com/0Xc3rd2zwX
— Wisden India (@WisdenIndia) September 23, 2022
भारतीय टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी और स्ट्राइक पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) थे ऑस्ट्रेलिया की ओर से फैंस ने डेनियल सेम को गेंद सौंपी वहीं पहली ही गेंद पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में छक्का जोड़कर सारा का सारा दबाव ऑस्ट्रेलिया के ऊपर डाल दिया ।वही डेनियल सेंड की दूसरी ही गेंद पर मिड विकेट क्षेत्र में कार्तिक ने ढूंढ कर चौका जीतकर भारत के नाम इस मैच को कर दिया।
दिनेश कार्तिक ने महज 2 गेंदों पर ही मैच का रुख भारत की ओर मुड़ते हुए भारतीय टीम को जीत दिला दी। दिनेश कार्तिक ने 2 गेंदों पर 1 छक्के और एक चौके की मदद से शानदार 10 रनों की पारी खेली।