आईपीएल 2022 के पांचवे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच टक्कर हुई जहाँ राजस्थान ने हैदराबाद को 61 रनों के एक बड़े अंतर से हरा लीग में जीत के साथ आगाज किया है।
मैच की दूसरी पारी में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को जिस तरह से आउट दिया गया, उसको लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बहस चल रही है। फैन्स का मानना है कि राजस्थान रॉयल्स के देवदत्त पडीक्कल ने सफाई से कैच नहीं लपका था और विलियमसन को आउट नहीं दिया जाना चाहिए था।
वायरल वीडियो
Clear not out. What the hell is happening in ipl now??? pic.twitter.com/KGUqpLd6dY
— Dhiren (@Dhiren_18) March 29, 2022
मामला पारी के दूसरे ही ओवर का है, दूसरे ओवर की चौथी गेंद विलियमसन के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट के पीछे गई, गेंद विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्ताने से लगकर स्लिप में छटक गई, जहां पडीक्कल ने उनका कैच लपका।
कैच लेने के बाद पडीक्कल असमंजस में नजर आए, जिसके बाद फील्ड अंपायर ने तीसरे अंपायर की मदद लेने का फैसला लिया। थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद विलियमसन को आउट करार दिया।
हालाँकि थर्ड अंपायर के रिप्ले में यह साफ नहीं दिखा कि गेंद पडीक्कल के हाथों में सीधे पहुंची है या पहले जमीन से छू गई थी। फैन्स को टीवी अंपायर का यह फैसला बिल्कुल भी रास नहीं आया। मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद 211 रनों के टारगेट के सामने 20 ओवर में सात विकेट पर 149 रन ही बना पाया।