मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 का 38 वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट लिए. लेकिन उनसे इस बार दो बड़ी गलती भी हुई, जो काफी अजीबो-गरीब थी।
ब्रावो ने अपने स्पेल में दो ऐसी गेंदें डाली जिसे अंपायर ने नो-बॉल करार दिया, हालाँकि खास बात ये रही कि दोनों ही नो-बॉल कोई आम नहीं थीं। यानी बॉलिंग क्रीज़ से बाहर पैर जाने की वजह से यह नो-बॉल नहीं हुई। बल्कि बल्लेबाज की पहुंच से इतनी दूर बॉल फेंक दी गई कि अंपायर को नो-बॉल घोषित करनी पड़ी।
इसलिए दिया नो बॉल
दरअसल 15.3 और 17.1 ओवर में ब्रावो की गेंद को जब अंपायर ने थर्ड अंपायर से चेक करवाया तो नो-बॉल देनी पड़ी, ब्रावो की ये दोनों ही गेंदें पिच के बाहर लैंड हुई जो की खिलाड़ी के पहुंच से काफी दूर थी।
अगर ड्वेन ब्रावो की बात करें तो उन्होंने अपने चार ओवर में 42 रन दिए और दो विकेट लिए. इसमें भानुका राजपक्षे और लियाम लिविंगस्टोन का विकेट शामिल है. दोनों ही खिलाड़ी रन बरसा रहे थे, ऐसे में ब्रावो ने अपना कमाल दिखा दोनों को पवेलियन वापस भेजा।
मैच समरी
मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने आईपीएल के मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 11 रन से हराकर आठ मैचों में अपनी चौथी जीत दर्ज की, 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए. चेन्नई की ओर से अंबाती रायुडू ने 39 गेंदों पर सबसे ज्यादा 78 रन बनाए।