इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवा टेस्ट मैच जारी है। भारत ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए। जिसमे ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा दोनों के शानदार शतक शामिल है। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने मैच के दूसरे दिन ही अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। तीसरे दिन 84/5 के स्कोर से आगे बढ़ते हुए इंग्लैंड की टीम ने अच्छी शुरुआत की।
बेन स्टोक्स और जॉनी बैरिस्टो के बीच पनप रही साझेदारी को देखकर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली से रहा नहीं गया और उन्होंने बेयरस्टो के खिलाफ स्लेजिंग करना शुरू कर दिया।
पारी के 32वें ओवर में विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच काफी तीखी नोकझोक देखने को मिली। कोहली और बेयरस्टो के बीच माहौल गर्म होते देख अंपायर और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स बीच में आए और दोनों से शांत रहने को कहा। इसके कुछ ओवर्स बाद दोनों आपस में हस्ते हुए दिखाई दिए। परंतु इसके बाद बैरिस्टो ने अपना खेलने का रव्या ठीक न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली पारियों जैसा कर लिया।
दरअसल बैरिस्टो शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे। परंतु कोहली के साथ स्लेजिंग के बाद उन्होंने अपने गियर बदले और अब विस्फोटक अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे है। लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 200-6 है। बैरिस्टो 113 गेंदों में नाबाद 91 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद है।