इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कप्तान इयोन मोर्गन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। हाल ही में वह नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए दिखे थे जिसमें इंग्लिश टीम ने 3-0 से जीत हासिल की थी।
35 वर्षीय मॉर्गन इंग्लैंड के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होने के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान भी हैं। मॉर्गन ने इंग्लैंड के लिए 225 वनडे में 13 शतकों के साथ 6957 रन बनाए हैं। कुल मिलाकर मॉर्गन के वनडे क्रिकेट में 14 शतकों के साथ 7701 रन हैं।
इयोन मॉर्गन ने 126 मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की, जिसमें उन्होंने 76 जीते और इस दौरान उनके जीत का प्रतिशत 65.25 रहा। उनके कप्तानी करियर का सबसे यादगार लम्हा इंग्लैंड को घरेलू धरती पर 2019 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप का खिताब दिलाना रहा।
आकड़ों को देखें तो मोर्गन ने 248 वनडे मैचों में 39.29 की औसत से 7,701 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 14 शतक और 47 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मोर्गन ने इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 28.58 की औसत से 2,458 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो मोर्गन 16 टेस्ट भी खेल चुके हैं, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक के साथ 700 रन बना चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि मोर्गन की जगह जोस बटलर को इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम की कमान सौंपी जा सकती है।