इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट मैच 1 जुलाई से होने वाला है। इससे पहले भारतीय टीम 24 तारीख को लीसेस्टर काउंटी टीम के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी। परंतु मैच से पहले भारतीय टीम मुश्किलों में नज़र आ रही है। भारतीय टीम के महान खिलाड़ी विराट कोहली भी कोरोना संक्रमित रह चुके है। उनके साथ ही कुछ और खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने की ख़बर सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें: VIDEO: रोहित शर्मा के सामने विराट ने संभाला मोर्चा, द्रविड़ के कहने पर खिलाड़ियों को समझाया
विराट कोहली के साथ भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके कारण वह अभी तक आखरी टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के साथ नहीं जुड़ सके है। हालांकि अब दोनों खिलाड़ी ठीक हो चुके है और रिपोर्ट्स के मुताबिक अश्विन भी जल्दी ही टीम के साथ जुड़ेंगे।
बताया जा रहा है की विराट कोहली मालदीव की छुटिया मनाने के बाद कोरोना संक्रमित पाए गए थे। कोहली की मालदीव के बाद भारत आते ही अस्पताल में जाता हुआ भी देखा गया था। इसके बाद इंग्लैंड आते ही विराट कोहली बिना मास्क पहने फैंस के साथ फ़ोटो खिचवाते हुए भी नज़र आए जिसके चलते बीसीसीआई ने भी इस पर नाराज़गी जताई थी।
इंग्लैंड और भारत के बीच पिछले साल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज आयोजित की गई थी। परंतु तब भी कोरोना के चलते आखरी मैच को टालना पड़ा था। पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। पिछले साल भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे परंतु इस साल रोहित शर्मा भारतीय टीम की ओर से कप्तानी करते हुए नज़र आयेंगे।