शुक्रवार को हो रहे इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड मुकाबले में इंग्लैंड ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपना ही 481 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 498 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह वनडे क्रिकेट में किसी टीम का सार्वधिक स्कोर है।
पारी की शुरुआत से ही फिलिप सॉल्ट ने शानदार बल्लेबाजी की। उनका साथ देते हुए डेविड मालान ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। दोनों के बीच 222 रनों की साझेदारी हुई। फिलिप सॉल्ट ने 93 गेंदों में 122 रन और मालान ने 109 गेंदों में 125 रन बनाए। इनके आऊट होते ही जॉस बटलर ने भी विस्फोटक अंदाज से बल्लेबाजी की। बटलर ने 70 गेंदों में नाबाद 162 रन बनाए। बटलर ने अपनी पारी में 14 छक्के और सात चौके लगाए
अभी इतना ही नहीं इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियम लिविंगस्टन भी आज अलग अंदाज में ही नज़र आए। लिविंगस्टन ने 22 गेंदों में छह चौके और छह छक्के लगाकर नाबाद 66 रन बनाए। इन सभी बल्लेबाजों के योगदान के साथ इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 498 रन बनाए।
इससे पहले इंग्लैंड के नाम ही वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड था। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में छह विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाए थे। आज इंग्लैंड ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 50 ओवरों में 498 रन बना दिए।