इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हरा दिया है। इंग्लैंड के नए बने कप्तान और कोच ने इंग्लैंड की मानो किस्मत ही बदल दी हो। हाल ही में एक जीत के लिए भी तरस रही इंग्लैंड की टीम अब बेहद ही मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है।
तीसरे मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 329 रन बनाए। इस पारी में डैरिल मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। जवाब में इंग्लैंड ने 360 रन बनाकर 31 रनों की लीड अपने नाम की। इस पारी में जॉनी बैरिस्टो ने 162 और जैमी ओवर्टन ने 97 रन की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मयंक अग्रवाल को भारतीय टेस्ट टीम में मिली जगह, शुभमन गिल के साथ कर सकते है ओपनिंग
अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 326 रन बनाए। 31 रनों की लीड को कम करते हुए इंग्लैंड को 296 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे इंग्लैंड ने तीन विकेट खो कर हासिल कर लिया। जॉनी बैरिस्टो ने एक बार फिर तेज़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 44 गेंदों में नाबाद 71 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही जो रूट ने भी नाबाद 86 रनों की पारी खेली।
इस पूरी सीरीज में जॉनी बैरिस्टो अलग ही अंदाज में नज़र आए। दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए आखरी सत्र में 160 रनों की दरकार थी। जिसे इंग्लैंड ने मात्र 16 ओवरों में ही हासिल कर लिया। इस मैच में इंग्लैंड की ओर से बेयरस्टो ने केवल 92 गेंदों में 136 रन बना दिए थे । तीसरे मैच की पहली पारी में भी जहां एक समय इंग्लैंड के मात्र 55 रन पर छे विकेट गिर चुके थे तब बैरिस्टो ने मात्र 157 गेंदों में 162 रनों की शानदार पारी खेली।