भारतीय क्रिकेट के शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल अपने करियर के ख़राब दौर से गुजर रहे है, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के ख़राब फॉर्म से जूझने का ये सिलसिला अब आईपीएल तक पहुंच गया है।
मंगलवार रात राजस्थान के विरुद्ध हुए मैच में विराट की फिर से वही कहानी रही, मैच में बैंगलोर के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को सिर्फ 144 रन बनाने दिए। ऐसा लगा कि ये लक्ष्य बैंगलोर आसानी से हासिल कर लेगा लेकिन उनकी टीम 19.3 ओवर में कुल 115 रन पर ढेर हो गई। टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके और इसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर रहा क्योंकि इस बार उन्होंने ओपनिंग करने का फॉर्मूला अपनाया और दूसरे ही ओवर में वो 9 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर कैच आउट हो गए।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली लगातार दो मुकाबलों में ‘गोल्डन डक’ का शिकार हुए थे। यानी वो दोनों ही मैचों में पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे और अब राजस्थान के खिलाफ वो 9 रन पर आउट हो गए। उनके इस खराब प्रदर्शन को लेकर जब मैच के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसिस से सवाल पूछा गया, तो इस दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने कहा, “महान खिलाड़ी इस तरह के दौर से पहले भी गुजरते रहे हैं। हम नहीं चाहते कि वो बाहर बैठकर खेल के बारे में सोचें। ये पूरा खेल आत्मविश्वास का है।’’
अब तक विराट का प्रदर्शन
1. पंजाब के खिलाफ – 41* रन
2. कोलकाता के खिलाफ – 12 रन
3. राजस्थान के खिलाफ (पहला चरण) – 5 रन
4. मुंबई के खिलाफ – 48 रन
5. चेन्नई के खिलाफ – 1 रन
6. दिल्ली के खिलाफ – 12 रन
7. लखनऊ के खिलाफ – 0 रन
8. हैदराबाद के खिलाफ – 0 रन
9. राजस्थान के खिलाफ (दूसरा चरण) – 9 रन
विराट कोहली के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह आरसीबी के कप्तान बने फाफ डुप्लेसिस ने अपने बयान से इतना तो साफ कर दिया है कि वे या टीम प्रबंधन खुद विराट को टीम से बाहर नहीं करने वाले। ये फैसला खुद विराट कोहली ही लेंगे कि उनको इस समय कुछ मैचों का ब्रेक लेकर वापसी करने की जरूरत है या नहीं।