आईपीएल 2022 का तीसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी में खेला गया, बैंगलोर के नए नवेले कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पहले ही मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
फाफ ने कप्तानी पारी खेलते हुए 57 गेंदों पर तीन चौके और सात छक्के की मदद से 88 रन बनाए और अपनी टीम को 205 के बड़े स्कोर तक पहुंचने में योगदान दिया, अपनी इस पारी में फाफ ने कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किए तो आइये एक एक करके उनके बड़े रिकार्ड्स पर नजर डालते है।
आईपीएल में पूरे किए 3000 रन
आईपीएल में 3000 या उससे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में फाफ ने अपना नाम दर्ज करा लिया है, इस लिस्ट में वह 20 वे खिलाड़ी है।
छक्कों का पूरा किया शतक
अपनी पारी में फाफ ने कुल सात छक्के लगाए जिसके बाद वह आईपीएल में छक्कों का शतक पूरा कर लिया, वह 100 से अधिक छक्के लगाने वाले आईपीएल के 25 में प्लेयर बन चुके हैं। वहीं एबी डिविलियर्स के बाद वह दूसरे ऐसे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने 100 छक्के आईपीएल में लगाने का आंकड़ा पार किया है।
पहले मैच में ही अर्धशतक
आरसीबी के लिए बतौर कप्तान डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। इससे पहले विराट कोहली समेत किसी भी आरसीबी के कप्तान ने अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक नहीं लगाया था।