आईपीएल (IPL) के मौजूद सत्र के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने कप्तान की घोषणा कर दी है, फ्रैंचाइज़ी ने विराट कोहली (Virat Kohli) के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को कमान सौपते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी है।पिछले सीजन तक विराट कोहली टीम के कप्तान थे। उन्होंने सीजन का दूसरा फेज शुरू होने से पहले कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था।
विराट ने 2011 में पहली बार टीम की कप्तानी की थी। इससे पहले विराट के अलावा 5 खिलाड़ियों ने बेंगलुरु की कप्तानी की थी। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम के पहले कप्तान थे। उसके बाद अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी, केविन पीटरसन और शेन वॉटसन (Shane Watson) ने टीम की कमान संभाली।
ये भी पढ़ें: IND vs SL: शतक के लिए फैंस को करना होगा और इंतजार, पहली पारी में 23 बनाकर आउट हुए विराट कोहली
The Leader of the Pride is here!
Captain of RCB, @faf1307! 🔥#PlayBold #RCBCaptain #RCBUnbox #ForOur12thMan #UnboxTheBold pic.twitter.com/UfmrHBrZcb
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 12, 2022
फाफ डु प्लेसिस बने RCB के कप्तान
शनिवार यानि 12 मार्च को बेंगलुरु में फ्रैंचाइज़ी द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘RCB Unbox’ के दौरान इसका एलान किया गया, पिछले साल तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहने वाले डु प्लेसिस को रॉयल चैलेंजर्स (RCB) ने पिछले महीने मेगा नीलामी में ₹7 करोड़ में खरीदा था।
डु प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 27 मार्च को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर से आईपीएल में किसी कप्तान के अंडर खेलते हुए नजर आएंगे।
सभी टीमों को मिल गया कप्तान
RCB के इस ऐलान के साथ ही आईपीएल में भाग लेने वाले सभी 10 टीमों को अपना कप्तान मिल चूका है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन होंगे।
दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन, पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल, लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल और गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में फिंच के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, 9 आईपीएल टीम से खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने