खेल के मैदान पर हम अक्सर खिलाड़ियों को चोटिल होते देखते है लेकिन कई बार मैदान में जाकर मैच देखना फैंस के लिए भी मुसीबत खड़ी कर जाती है, कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में चल रहे पिंक-बॉल (IND vs SL Pink ball test) टेस्ट के पहले दिन एक दर्शक की नाक टूट गई।
रोहित के छक्के से फैन की नाक टूटी
दरअसल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक छक्का स्टेडियम में बैठे एक दर्शक पर भारी पड़ गया, रोहित के इस छक्के से स्टेडियम में बैठे एक दर्शक की नाक में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद इस फैन को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां एक्स-रे के बाद नाक की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई।
ये भी पढ़ें: IPL से ही T20 वर्ल्ड कप की तैयारी! भारतीय प्लेयर्स को IPL में भी फॉलो करना होगा BCCI का खास प्लान
मिली जानकारी के मुताबिक 22 साल का एक फैन ‘डी कॉरपोरेट बॉक्स’ में बैठा हुआ था। गेंद लगने से फैन को गंभीर चोट आई और उसे प्राथमिक उपचार और एक्स-रे के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ नाक की हड्डी में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई।
मैच में गेंदबाजों का बोलबाला
मैच कि बात करें तो खेल का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा, टीम इंडिया पहली पारी में 252 पर आल आउट हो गई जिसके बाद भारीतय गेंदबाजों के सामने भी श्रीलंका ने घुटने टेक दिए और पहली पारी में मात्र 109 रन बना सकी। एक अच्छी बढ़त के साथ भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है।
पहले दिन भारत के लिए सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। उन्होंने 98 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 26 गेंदों पर 39 रन, हनुमा विहारी ने 31 रन और विराट कोहली ने 23 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके और 25 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए।
गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाए वही शमी और अश्विन ने दो दो। अक्षर पटेल के खाते में भी एक विकेट आया।
ये भी पढ़ें: IND vs SL: शतक से चुके लेकिन श्रेयस! लेकिन अपने बयान ने जीत लिया करोड़ों फैंस का दिल, जाने क्या कहा