भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच इस वक्त दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है, मोहाली में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) ने एक बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। यह मैच टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के करियर के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण था। यह उनका 100 वां टेस्ट मैच था और इसी को देखते हुए BCCI ने स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति दी थी।
फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी
लेकिन बैंगलोर में आयोजित होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले फैंस के लिए एक बड़ी गुड़ न्यूज़ है, दरअसल दूसरा मैच 12 मार्च से पिंक बॉल यानि मैच डे नाईट खेला जायेगा और इस मैच के लिए BCCI ने 100 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत दे दी है।
ये भी पढ़ें: लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल सकता है भारत, जानें क्या हैं समीकरण?
टिकट की बिक्री शुरू
शुक्रवार से फैंस टिकट ऑनलाइन टिकट खरीद सकेंगे, इसकी कीमत 100 रुपए से लेकर 1250 रुपए तक रखी गई है। बैंगलोर के चिन्ना स्वामी स्टेडियम की क्षमता 40 हजार है, यानी पिंक बॉल टेस्ट देखने बड़ी संख्या में फैंस आ सकते हैं।
टिकट की कीमतें
- ग्रैंड टेरेस – 1,250
- ई-एग्जीक्यूटिव, N स्टैंड – 750
- D कॉर्पोरेट, A स्टैंड, B लोअर और B अपर – 500
- G अपर, G लोअर 1 और G लोअर 2 – 100
टेस्ट के लिए श्रीलंका की टीम
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसानका, चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा, प्रवीण जयविक्रमा, दिनेश करुनारत्ने, चमिका वांडर, दुष्मंथा चमीरा।
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, आर अश्विन, अक्षर पटेल, सौरभ कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)
ये भी पढ़ें: करारी हार के बाद बल्लेबाजों पर बिफरी कप्तान, मिताली राज ने बतायी कहाँ हुई टीम इंडिया से गलती