IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम ढाका में खेला गया, इस मैच में टीम इंडिया की हार हुई और बांग्लादेश ने अपने अंतिम विकेट के दम पर मैच को 1 विकेट से जीत लिया है।
1 विकेट से जीता बांग्लादेश
मैच की बात करें तो बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की 73 रन की पारी के दम पर बांग्लादेश के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 46 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए।
रोहित शर्मा हो रहे है ट्रोल
इस मैच में टीम इंडिया की प्रदर्शन बेहद ही ख़राब रही, पहले बल्लेबाजी फिर गेंदबाजी और फील्डिंग साथ ही कप्तानी का भी स्तर काफी निचे रहा। मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जमकर खिचाई हो रही है।
ट्विटर पर लगातार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को फैंस ट्रोल कर रहे है, फैंस रोहित शर्मा के कप्तानी के आकड़ों को सभी सामने रख रहे है। कुछ फैंस ने तो यहाँ तक कह दिया कि रोहित को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए।
ट्विटर रिएक्शन
Ab Rohit Sharma ko captainsy chor Deni chahiye….
Kyoki unse na ho payega😂😂😂
— Bol Bihari (@Bolbihari_) December 4, 2022
Rohit Sharma ko apne ghar bhejo ye khel liya cricket
— Ramdas Meena (@RamdasM42475432) December 4, 2022
Rohit Sharma is only Indian captain to loose against Ban in odi and T20i 👎👎
— waurav (@saurav_vkfan) December 4, 2022
https://twitter.com/Pranjal17871881/status/1599402219128123394