इंग्लैंड और भारत के बीच मुकाबले में इंग्लैंड की पहली इनिंग के दौरान जॉनी बैरिस्टो और विराट कोहली के बीच थोड़ी नोक झोंक हुई थी। इस दौरान कोहली ने उन्हें चुप रहने का इशारा किया था। परंतु कुछ देर बाद यह दोनों फिर आपस में हंस रहे थे। मैच के बाद कोहली ने बैरिस्टो को गले लगाकर उन्हें बधाई भी दी।
परंतु इसके बाद अब इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इन दोनों की दो फोटो शेयर करते हुए ऊपर एक इमोटीकॉन का इस्तेमाल किया। जिसके बाद फैंस को काफी निराशा हुई। इंग्लैंड क्रिकेट ने एक फोटो शेयर की जब विराट कोहली बैरिस्टो को चुप रहने का इशारा कर रहे है और दूसरी जब कोहली बैरिस्टो को मैच के बाद गले लगा रहे है।
ये भी पढ़ें: VIDEO: इंग्लैंड के इस खिलाड़ी पर निकला अंपायर का गुस्सा, लताड़ते हुए कहा- Shut up and Bat
इन दोनों तस्वीरों के साथ इंग्लैंड क्रिकेट ने मुंह पर जिप लगाए वाला इमोटीकॉन यूज किया है। जिसके बाद फैंस ने इंग्लैंड क्रिकेट की जमकर थू-थू की है। कई यूजर्स ने पोस्ट के नीचे कॉमेंट में लिखा की इंग्लैंड क्रिकेट के ऑफिशियल हैंडल से यह उम्मीद नहीं थी।
— England Cricket (@englandcricket) July 5, 2022
मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे इंग्लैंड ने बड़ी आसानी से सात विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। दोनों इनिंग्स में शतक करने वाले जॉनी बैरिस्टो को मैन ऑफ द मैच चुना गया।