आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) के बीच खेला जाना है। इस मैच के लिए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अपनी फैंटसी XI टीम चुनी है।
तो आइये जानते है मांजरेकर की फैंटसी XI में कौन कौन से खिलाड़ी है और किसे कप्तान बनाया गया है साथ ही आपको भी ये आईडिया हो जायेगा कि आपके अपनी बेस्ट XI में किसे जगह देनी है।
ESPN Cricinfo पर मांजरेकर ने अपनी फैंटसी XI घोषित की, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल के लिए उन्होंने कहा कि यह इम्पैक्ट खिलाड़ी है और वह बैट और बॉल दोनों से कमाल कर सकते हैं। वह पिछले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे। इसलिए मैक्सवेल को कप्तान चुना है।
केएल राहुल को संजय मांजरेकर ने इस फैंटसी XI का उप-कप्तान चुना है। राहुल एलएसजी के कप्तान हैं। राहुल के लिए मांजरेकर ने कहा कि वह जिस तरह से बड़े स्कोर बनाते हैं, उसी वजह से उन्हें उप-कप्तान रखा है।
मांजरेकर ने कहा कि विराट कोहली पिछले मैच में फॉर्म में लौटे हैं और इसलिए उनको नंबर तीन पर चुना है। इसके बाद मांजरेकर ने दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, रजत पटिदार और मोहसिन खान को चुना है।
गेंदबाजी की बात करें तो आवेश खान, जोश हेजलवुड, मार्कस स्टॉयनिस, वहिंदु हसरंगा भी मांजरेकर की फैंटसी XI का हिस्सा हैं। दोनों टीमों में से आज जो मैच जीतेगा वह दूसरे क्वॉलिफायर में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। गुजरात टाइटन्स ने फाइनल में जगह बना ली है।
मांजरेकर की फैंटसी XI
मैक्सवेल (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, रजत पटिदार, मोहसिन खान, आवेश खान, जोश हेजलवुड, मार्कस स्टॉयनिस, वहिंदु हसरंगा