वर्ल्ड कप सामने आते आते किराए बढ़ते जा रहे हैं, मेजबानी के लिए कमरा महंगा हुआ

Published On:
World Cup 2023, Hotel Booking, Hotel Cost, Home Stay

World Cup 2023: भारत में कुछ ही दिनों में आईसीसी वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। लोगों पर क्रिकेट विश्व कप का बुखार चढ़ने लगा है। इस बीच में लोग क्रिकेट देखने के लिए मैदान में भी आने वाले हैं।

दूर की जगह से भी जाएंग

वही कुछ लोग स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने के लिए दूर की जगह से भी जाएंगे। ऐसे में उन्हें होटल की भी दरकार रहेगी। लेकिन अब होटल में कमरा बुक करने के लिए नई अपडेट सामने आई है।

विश्व कप के दौरान क्रिकेट मैच का आयोजन करने वाले शहरों में होटल बुकिंग बढ़ती जा रही है। इसमें कमरों के किराए में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा है।

कमरों में भारी उछाल आ गया है

 एक रिपोर्ट के मुताबिक शहरों में कमरों के किराए में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है, जहां पर भारत के मैच होने वाले है। Travel and Hospitality सेक्टर की कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है।

मेकमायट्रिप ओयो और यात्रा ऑनलाइन के बुकिंग रुझानों के मुताबिक अहमदाबाद हैदराबाद बेंगलुरु दिल्ली कोलकाता और धर्मशाला में होटल की मांग बढ़ रही है।

बुकिंग में अब उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है

 मेकमायट्रिप के संस्थापक और समूह मुख्य कार्यपालक  अधिकारी राजेश मागो ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम को जहां खेलना है। उन सभी शहरों में होटल और होमस्टे सहित आवास सुविधाओं की बुकिंग में अब उल्लेख वृद्धि देखने को मिल रही है।

 उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में मैच वाले दिन बुकिंग ऊंची बनी हुई है। जिसमें होटल और होमस्टे की बुकिंग में अगस्त में दैनिक औसत  बुकिंग की तुलना  200% देखी गई है।

मागो ने दिया अपना बयान

मागो ने कहा कि इस तरीके से धर्मशाला में मैच वाले दिन बुकिंग अगस्त के औसत दैनिक बुकिंग का 605% हो गई है। उन्होंने कहा कि इस बीच लखनऊ में भारत के मैच वाले दिन देर औसत दैनिक बुकिंग से 50% अधिक है।

जैसे-जैसे मैच के दिन नजदीक आ रहे हैं  होटल कमरों का किराया और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। अब देखना यह है कि आगे चलकर होटल के कमरे का किराया और कितना बढ़ता है।

Rohit Chelani

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

Leave a Comment