फील्डिंग कोच ने इस खिलाड़ी को दिया मेडल, दो खिलाड़ियों की करी तारीफ

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 मे भारतीय टीम की शानदार 6 विकेट की जीत के बाद से विराट कोहली को ड्रेसिंग रूम में एक खास मेडल भी दिया गया। मेगा इवेंट के पहले मैच में विराट कोहली ने बल्ले से जहां 85 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी वही फील्डिंग में भी उनका जलवा देखने को मिला था।

बेस्ट फील्डर का अवार्ड दिया

विराट कोहली को इस मैच के बाद फील्डिंग कोच टी दिलीप ने सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के सामने बेस्ट फील्डर का अवार्ड दिया। विराट कोहली ने इस खास मेडल के मिलने पर  अलग तरीके से जश्न मनाया। विराट कोहली को दिए गए मेडल का वीडियो बीसीसीआई द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया।

इस वीडियो में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मेडल दिए जाने का ऐलान करते हुए बताया कि हम आज के मैच मे सबसे ज्यादा शानदार फील्डिंग  करने वाले खिलाड़ी को मेडल देंगे जो टी दिलीप द्वारा दिया जाएगा। इसके बाद में फील्डिंग कोच  ने कहा की ईशान और श्रेयस ने आज के मैच में काफी अच्छी फील्डिंग की।

विराट कोहली की तारीफ की

लेकिन जिस प्रकार विराट कोहली ने फील्डिंग में एनर्जी को बनाकर रखा और सभी को प्रेरित किया। यह पहला मेडल उनको जाता है, इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम को एक अच्छी शुरुआत चाहिए थी। 

जसप्रीत बुमराह के दूसरे ओवर के दूसरे गेंद पर मिचल मार्श के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद काफी तेजी से पहले स्लिप की तरफ गई जिसे विराट कोहली ने हवा में बाई तरफ उछलते हुए इस कैच को काफी खूबसूरती के साथ पकड़ा।

ताबड़तोड़ तरीके से किया

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 का आगाज ताबड़तोड़ तरीके से किया। भारतीय टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में दावेदार माने जा रही ऑस्ट्रेलिया टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। टॉस जीत कर पहले खेलने उतरी कंगारू टीम सिर्फ 199 रन हीं बना पाई।

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

Leave a Comment