भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच में गेंदबाजों का बोलबाला जारी है, भारतीय पारी जल्दी सिमटने के बाद गेंदबाजों ने श्रीलंकाई पारी को सस्ते में लपेट लिया. पहले ही दिन मैच में रिकॉर्ड 16 विकेट गिरे जिसके बाद दूसरे दिन आराम से श्रीलंका पारी धराशायी हो गई।
ये भी पढ़ें: IND vs SL: रोहित शर्मा के छक्के से टूटी फैन की नाक, अस्पताल में चल रहा इलाज
भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट झटके। घरेलू मैदान पर यह उनका पहला फाइव विकेट हॉल है। बुमराह के साथ साथ शमी और अश्विन ने दो दो तो अक्षर पटेल के नाम एक विकेट रहा।
पहली पारी में टीम इंडिया 252 रनों पर आल आउट हुई जिसके बाद श्रीलंका की पूरी टीम 109 रनों पर सिमट गई और भारत ने 143 रनों की बढ़त हासिल की। बुमराह ने पहली बार घरेलू मैदान पर एक पारी में पांच विकेट झटके।
जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में यह 8वां फाइव विकेट हॉल है, 29 टेस्ट मैचों के बाद वह कपिल देव के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज हैं।
बुमराह ने वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में दो-दो बार व भारत और ऑस्ट्रेलिया में 1-1 बार एक पारी में पांच विकेट झटके हैं। उनके नाम 29 टेस्ट मैचों की 55 पारियों में 120 विकेट दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs SL: शतक से चुके लेकिन श्रेयस! लेकिन अपने बयान ने जीत लिया करोड़ों फैंस का दिल, जाने क्या कहा