भारत बनाम आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी20 श्रृंखला का पहला मैच भारतीय समय अनुसार आज रात नौ बजे से खेला जाएगा। इस श्रंखला में भारत के सीनियर प्लेयर्स मौजूद न होने के कारण हार्दिक पंड्या टीम को लीड करते हुए नज़र आयेंगे तो वहीं वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच की भूमिका निभाएंगे।
ये भी पढ़ें: Ranji Trophy Final: मध्यप्रदेश ने रचा इतिहास, 41 बार की चैंपियन मुंबई को हराकर पहली बार जीता खिताब
आयरलैंड की कमान एंडी बालबिर्नी संभालेंगे।आईपीएल 2022 के सीजन में हार्दिक पांड्या ने सीजन की डेब्यू टीम गुजरात को लीड करते हुए आईपीएल 2022 का टाइटल अपने नाम किया था। यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 9 बजे से शुरू होगा।
आज के मुकाबला में अगर हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करते है तो वह टी20 में भारत के लिए बतौर कप्तान गेंदबाजी करने वाले पहले खिलाड़ी बन जायेंगे। उनसे पहले टीम इंडिया के इस फॉर्मेट में 8 खिलाड़ियों ने कप्तानी की है, मगर किसी भी खिलाड़ी ने अपने कार्यकाल में गेंदबाजी नहीं की।
डबलिन में मौसम का हाल
भारत बनाम आयरलैंड के बीच पहले मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार डबलिन में बारिश की संभावना 71 प्रतिशत है। वहीं, पूरे दिन मैदान के ऊपर बादल छाए रहेंगे और तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। बता दे की भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच आखरी मुकाबला भी बारिश की भेट चढ़ गया था।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
आयरलैंड की संभावित प्लेइंग 11 – पॉल स्टर्लिंग, एंडी बालबिर्नी (कप्तान), गारेथ डेलानी, कर्टिस कैंफर, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, जॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैकब्राइन, मार्क एडेर, क्रैग यंग और जोश लिटिल।
भारत की संभावित प्लेइंग 11 – इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल।