चेन्नई सुपर किंग्स और महाराष्ट्र के ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का विजय हजारे ट्रॉफी में धमाका लगातार जारी है, ऋतुराज ने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए आज मंगलवार को एक और शतक जड़ दिया है। मालूम हो कि पिछले पांच पारियों में ऋतुराज का यह चौथा शतक है।
इस शानदार चार शतकीय पारी के बाद ऋतुराज अब विजय हजारे ट्रॉफी के एक सत्र में सर्वाधिक शतक लगाने वाले विराट कोहली, पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडीक्कल की खास क्लब में शामिल हो गए हैं। उनसे पहले 2009-10 में कोहली और इसके बाद शॉ और पडीक्कल ने 2020-21 में चार-चार शतक लगाए थे।
चंडीगढ़ के 310 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की टीम ने 48.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान ऋतुराज ने 132 गेंदों में 168 रन बनाए। उनके अलावा अजीम काजी ने 79 गेंदों में 73 रन की पारी खेली।
ऋतुराज ने इससे पहले मध्यप्रदेश के खिलाफ 136, छत्तीसगढ़ के खिलाफ 154* रन और केरल के खिलाफ 124 रन की पारी खेली थी। हालांकि उत्तराखंड के खिलाफ वो 21 रन बनाकर आउट हो गए थे।