आईसीसी टी20 विश्व कप का आगाज इस साल अक्टूबर महीने में होगा। यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी और फाइनल मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा। इस साल का वर्ल्ड कप कुछ खिलाड़ियों के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच इस टूर्नामेंट के बाद शायद ही इस फॉर्मेट क्रिकेट में दिखाई दे। तो चलिए बात करते है ऐसे खिलाड़ियों को जो इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास लेंगे।
1.डेविड वार्नर: इस टूर्नामेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर टी20 फॉर्मेट से सन्यास ले सकते है। क्योंकि इसके बाद अगले साल विश्व कप खेला जाना है तो ऐसे में डेविड वार्नर उस पर ही फोकस करना चाहेंगे।
2.रविचंद्रन अश्विन: भारत के सफल गेंदबाज अश्विन भी इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले सकते है। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है की उन्हें वर्ल्ड कप में शामिल किया जाएगा या नहीं परंतु वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज के लिए उनका चयन हुआ है।
3. एरोन फिंच: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच भी इस टूर्नामेंट को अलविदा कह सकते है। फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में टी20 विश्व कप अपने नाम किया था। इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में इसके बारे में संकेत भी दिए थे की यह उनका आखरी टूर्नामेंट है।
4. शाकिब अल हसन: बांग्लादेश के ऑल राउंडर शाकिब अल हसन भी विश्व कप के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह सकते है। हाल ही में शाकिब को बांग्लादेश की टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है तो ऐसे में वह उस पर ध्यान देना चाहेंगे।
5. टीम साउदी: न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट टी20 क्रिकेट में एक सफल गेंदबाज है। उनके नाम टी20 में 111 विकेट है और टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे कामयब बॉलर हैं। पहले स्थान पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 121 विकेटों के साथ मौजूद है। साउदी भी इस टूर्नामेंट में आखरी बार खेलते हुए दिखाई दे सकते है।
भारत की तरफ से इस बार रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान भी है। उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तानी करते हुए पांच बार टाइटल आपने नाम किया है। ऐसे में उनके ऊपर और भारतीय टीम के ऊपर विश्व कप जीतने की सभी को उम्मीदें होगी।