टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को लेकर जाने जाते है, खासतौर से रोहित के पुल शॉट की खूब चर्चा होती है। बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा को अक्सर पुल शॉट खेलते देखा जा सकता है लेकिन कई बार वह इस शॉट को खेलते हुए अपने विकेट भी खो देते है।
श्रीलंका के विरुद्ध मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ था, रोहित शर्मा ने श्रीलंका के गेंदबाज लाहिरू कुमारा (Lahiru Kumara) की लगातार 2 गेंदों पर पुल शॉट के जरिए 2 चौके लगाए लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर पुल शॉट पर ही कैच थमा बैठे थे। इसी को लेकर पूर्व भारतीय दिगज्ज सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) ने रोहित को एक सलाह दी है।
ये भी पढ़ें: IPL: दिल्ली ने जिस धाकड़ को करोड़ों में खरीदा, शुरुआती मुकाबलों में नहीं होगा शामिल; जाने क्या है वजह
सुनील गावस्कर (Sunil gavaskar) ने उन्हें टेस्ट में पारी की शुरुआत के वक्त इस शॉट को ना खेलने की नसीहत दी है, गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा कि, “उन्हें इसके बारे में सोचना होगा. आप तर्क दे सकते हैं इस शॉट से उन्हें रन मिलते हैं. लेकिन यह इकलौता शॉट नहीं है, जिससे वो रन हासिल कर सकते हैं।”
“रोहित शर्मा के पास दूसरे शॉट्स खेलने की भी काबिलियत है. जिस गेंदबाज के पास थोड़ी सी भी गति होगी, वो उनके खिलाफ शॉर्ट गेंद का इस्तेमाल यह सोचते हुए करेगा कि अगर कुछ गेंदों पर छक्का लग भी जाता है तो मेरे पास रोहित करने का मौका होगा. क्योंकि वो हवा में शॉट खेलने में नहीं हिचकते हैं.”
बातचीत में आगे गावस्कर ने कहा, “रोहित को यह देखना होगा कि पुल शॉट का उन्हें कितना फायदा हो रहा है. अगर उन्हें लगता है कि वो ज्यादातर मौकों पर इस शॉट को खेलकर रन बटोरने में सफल हो रहे हैं तो उन्हें इसी तरह बल्लेबाजी जारी रखनी चाहिए. लेकिन फिलहाल, तो यह शॉट उनके काम नहीं आ रहा है. ऐसे में रोहित को तब तक इस शॉट को खेलने के बारे में नहीं सोचना चाहिए, जब तक वो 80, 90 या 100 रन नहीं बना लेते हैं.”
ये भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट मैच से पहले फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, डे नाईट टेस्ट में आ सकेंगे 100 फीसदी दर्शक