आईपीएल 2022 के 18 वे मैच में मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है, टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत धमाकेदार रही। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद टीम को लगातार झटके लगे।
इन्हीं झटकों में एक झटका मुंबई इंडियंस को लगा रन आउट के रूप में जब RCB के फुर्तीले प्लेयर ग्लेंन मैक्सवेल ने शानदार तरीके से तिलक वर्मा को रन आउट कर दिया। रन आउट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/PraveenMass18vk/status/1512811797916618759
दरअसल पारी के 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर ईशान किशन कैच आउट हुए। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे तिलक लगातार दो गेंदों पर रन नहीं बना सके, जिसके बाद उन्होंने तीसरी गेंद को शार्ट कवर की तरफ खेलकर एक रन चुराने की कोशिश की, लेकिन वह नॉन स्ट्राइकर पर पहुंचते कि उससे पहले मैक्सवेल ने उन्हें रन आउट कर दिया। तिलक ने तीन गेंदों का सामना किया।