आईपीएल 2022 का पहला प्लेऑफ मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है, इस क्वालीफ़ायर मैच में जो भी टीम विजेता होगी उसे सीधे फाइनल का टिकट मिलेगा दूसरी तरफ हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें: GT vs RR: हैट्रिक छक्का लगा मिलर ने गुजरात को फाइनल में पहुंचाया, रोमांचक मुकाबले में हारी राजस्थान
गुजरात के सामने बड़ा लक्ष्य
आज के मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए। टीम के तरफ से बटलर ने फिर से तूफानी पारी खेली और 89 रन बनाकर आउट हुए।
ये भी पढ़ें: GT vs RR: अहम मुकाबले में आया बटलर का तूफ़ान, गुजरात के सामने जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य
दूसरी ही ओवर में लगा पहला झटका
राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रॉयल्स को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लगा। यश दयाल ने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल को विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। हालाँकि उसके बाबजूद रन स्कोर कम न हुआ।
कप्तान संजू और बटलर के बीच अच्छी साझेदारी हुई हालाँकि राजस्थान को 79 के स्कोर पर दूसरा बड़ा झटका लगा। कप्तान संजू सैमसन शानदार बल्लेबाजी करने के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वह 26 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए।
देवदत्त पडिक्कल एक तेज तर्रार पारी खेलकर पवेलियन लौटे, पडिक्कल ने आउट होने से पहले 20 गेंदों में 28 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर 4 रन बनाकर लौटे।
अंतिम गेंद पर हुआ ड्रामा
पारी के अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर गजब का ड्रामा देखने को मिला, अंतिम गेंद सोच बटलर दो रन लेने का प्रयास कर रहे थे लेकिन रन आउट हो गए। फिर फ्री हिट गेंद वाइड हुई जिसपर रियान पराग रन आउट हो गए।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
गुजरात टाइटंस
शभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, साई किशोर, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी
राजस्थान रॉयल्स
जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मकॉय, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा