हार्दिक पंड्या ने जीत के साथ अपने कप्तानी का आगाज किया है, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एक रोमांचक तरीके से 5 विकेट से हरा दिया।
गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, लखनऊ सुपर जायंटस ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए दीपक हुडा और आयुष बडोनी के अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 158 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर इसे पूरा कर लिया।
So this is how it feels – FIRST WIN! 😍#GTvLSG #AavaDe #SeasonOfFirsts #TATAIPL
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 28, 2022
गुजरात के तरफ से राहुल तेवतिया ने नाबाद 40 रनों की विस्फोटक पारी खेली जहाँ अंत में उनका साथ दिया युवा अभिनव मनोहर ने जिन्होंने 15 रन जोड़े। पारी की शुरुआत करने आए सुबमन गिल बिना खाता खोले आउट हुए वहीं मैथ्यू वेड ने 30 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी 33 रनों की पारी खेली। मध्यक्रम में डेविड मिलर ने आक्रामक अंदाज में 30 रन जोड़े।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ टीम की शुरुआत काफी ख़राब रही, कप्तान केएल राहुल बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर चलते बने, जबकि टीम ने पॉवरप्ले में कई महवपूर्ण विकेट को खोया। हालाँकि बीच के ओवर में दीपक हुडा (55) और आयुष बडोनी (54) के बीच शानदार साझेदारी हुई।