आईपीएल के 68वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम आमने-सामने था जहाँ चेन्नई सुपरकिगंस (CSK) को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा।
पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए CSKने मोइन अली की 93 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 150 रन बनाए, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने अश्विन की शानदार पारी के बदौलत लक्ष्य को हासिल किया और मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया।
इस स्कोर को आरआर ने 2 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 59 और अश्विन ने 40 रन की नाबाद पारी खेली।
ये भी पढ़ें: CSK vs RR: रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई का किया काम तमाम, हार के साथ समाप्त हुआ CSK का सफर
आईपीएल में पहली बार इतना बुरा हार
पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी चेन्नई इस बार अपने 14 में से केवल 4 मुकाबले ही जीत सकी है, ऐसे में टीम के पास केवल 8 अंक ही है और अंक तालिका में 9 वे स्थान पर ख़त्म हुई है। यह पहला मौका है जब चेन्नई किसी सीजन 10 अंक भी अर्जित नहीं कर सकी है।
इससे पहले साल 2020 वह पहला मौका था जब चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी हालाँकि उस सीजन चेन्नई ने लीग स्टेज में 14 में से 6 मैच जीते थे और 12 अंक अर्जित किए थे। तब यह टीम पॉइंट्स टेबल में 9 वे स्थान पर समाप्त हुई थी।
गुजरात से भिड़ेगी राजस्थान
इस जीत के बाद संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। अब राजस्थान रॉयल्स 24 मई को पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। य
ह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की 14 मैचों में यह 9वीं जीत रही। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की 14 मैचों में यह 10वीं हार रही।
ये भी पढ़ें: VIDEO: मैच के दौरान हार्दिक के साथ घटी अजीब घटना; वाइफ नताशा के उड़े होश, रिएक्शन वायरल