महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में एक ऐसा ट्रेंड शुरू किया था, जिसे अभी तक हर भारतीय कप्तान ने जारी रखा है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद आयरलैंड को टी-20 सीरीज में स्वीप करने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी ऐसा ही कुछ किया।
वैसे हार्दिक ने तो पहले ही इस बात को साफ़ कर दिया है कि उन्होंने कप्तानी कई सारे गुर महेंद्र सिंह धोनी से सीखे हैं और उनकी कप्तानी में इसकी झलक भी नजर आती है। हार्दिक ने अपनी कप्तानी के डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटन्स को चैम्पियन बनाया और अब आयरलैंड के खिलाफ सीरीज 2-0 में भारत को 2-0 से क्लीन स्वीप कराया।
ये भी पढ़ें: IND vs IRE: रोमांचक मैच में भारत ने आयरलैंड को 4 रनों से हराया, भारत ने 2-0 से किया क्लीन स्वीप
आयरलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद जब हार्दिक को विनिंग ट्रॉफी थमाई गई तो हार्दिक ने ट्रॉफी उठाई, लेकिन उठाते ही इसको युवा खिलाड़ी उमरान मलिक को सौंप दी। दरअसल भारतीय टीम में यह ट्रेंड शुरू करने वाले महेंद्र सिंह धोनी हैं।
धोनी अपनी कप्तानी के दौरान जब भी कोई टूर्नामेंट या सीरीज जीतते थे, तो प्रेजेंटेशन के दौरान ट्रॉफी उठाने के बाद टीम के युवा खिलाड़ी को इसको सौंप देते थे। इस तरह से धोनी युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाते थे। इस ट्रेंड को धोनी के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी जारी रखा और अब हार्दिक भी ऐसा ही करते नजर आए।
ये भी पढ़ें: IND vs IRE: रोमांचक मैच में भारत ने आयरलैंड को 4 रनों से हराया, भारत ने 2-0 से किया क्लीन स्वीप