आईपीएल की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस ने पहली बार लीग में हार का स्वाद चखा है, बीती रात हैदराबाद के साथ हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस की 8 विकेट से हार हुई। मैच में मिली हार के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने जो वजह बताई उसे जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे।
मैच के बाद पुरस्कार समारोह में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कहा, ‘‘बल्लेबाजी के दौरान हमने सात से 10 रन कम बनाये, ये रन आखिरी में काफी मायने रखते है. गेंदबाजी में दो खराब ओवरों ने हमारा खेल बिगाड़ दिया.’’ हार्दिक ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्होंने आखिरी के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। पिच पर असामान्य उछाल थी और उनके गेंदबाज अलग-अलग लंबाई के है, जिससे उन्हें फायदा हुआ. जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की उसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिये।’’
मैन ऑफ द मैच केन विलियमसन (Kane Williamson) ने भी टीम के प्रदर्शन में सुधार पर खुशी जतायी. उन्होंने कहा, ‘‘हमने अच्छी गेंदबाजी की. बल्लेबाजी में लय हासिल करना मुश्किल था इसलिए हम साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे. टीम ने अच्छा सुधार किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस लक्ष्य का पीछा करते समय हमें कुछ अटपटा करने की जगह सिर्फ साझेदारी बनाने पर ध्यान देने की जरूरत थी, जिसमें हम सफल रहे.’’
मैच की बात करें तो गुजरात ने कप्तान हार्दिक पंड्या की नाबाद 50 रन की पारी से सात विकेट पर 162 रन बनाये थे। हैदराबाद ने 19.1 ओवर में दो विकेट पर 168 रन बनाकर गुजरात को पहली बार हार का स्वाद चखाया। गुजरात की चार मैचों में यह पहली हार है।