आईपीएल की दोनों नई टीमों ने डेब्यू कर लिया है, सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों नई टीमों- लखनऊ और गुजरात की भिड़ंत हुई। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए आईपीएल सफर की शानदार शुरुआत की।
मैच के बाद गुजरात की विजयी टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कई चीज़ों को लेकर खुलासा किया है, आईपीएल इतिहास में यह पहली बार हुआ कि पंड्या ब्रदर्स एक दूसरे के विपक्ष में खेले। अब तक दोनों आईपीएल में एक साथ ही खेलते थे।
मैच में क्रुणाल पंड्या ने हार्दिक पंड्या को आउट भी किया लेकिन अंततः हार्दिक की टीम ने मैच में जीत दर्ज कर लिया, मैच के बाद प्रेजेंटेशन में हार्दिक से जब पूछा गया कि बड़े भाई क्रुणाल ने उनका विकेट लिया, तो उन्हें कैसा लगा।
इस पर उन्होंने जवाब में कहा, ‘अगर हम मैच हार गए होते, तो क्रुणाल की गेंद पर आउट होना मुझे ज्यादा खलता। हमारा परिवार इसको लेकर न्यूट्रल है, उसने मुझे आउट किया और हमने मैच जीता।’
क्रुणाल पांड्या ने इस मैच में 13 गेंद पर 21 रनों की नॉटआउट पारी खेली और साथ ही चार ओवर में महज 17 रन देकर हार्दिक को आउट किया वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 37 रन खर्चे और 28 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली।