आईपीएल 2022 का आगाज हो चूका है और इस बार दो नई टीम भी शामिल हुई है। दोनों टीम के खेलने का सिसिला शुरू हो गया है। सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों नई टीमों- लखनऊ और गुजरात का आमना सामना हुआ था।
इस मैच को गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। गुजरात टीम का सफर काफी शानदार शुरू हुई है। मैच के बाद गुजरात की विजयी टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं।
गुजरात टाइटंस की टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने पहले ही मैच को जीतने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीतते हुए कहा की वो इस बार किस मानसिकता व आइडिया के साथ टूर्नामेंट खेलने उतरे हैं। हार्दिक पांड्या ने बताया की वो अपने बल्लेबाजी को और भी ज्यादा जिम्मेदारी से खेलना चाहते हैं।
आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद सीधे इस आईपीएल में खेल रहे हैं हार्दिक पांड्या, उन्होंने ने इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की और 28 गेंद में 33 रन की अहम पारी खेली और अपने टीम को संभाला था। गेंदबाजी में भी हार्दिक ने अपने चारों ओवर डालें थे, लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी।
अपने पहले ही मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी की और 158 रन बनाये जिसमे उनकी 5 विकेट गिरी थी। 159 के लक्ष्य को गुजरात टाइटंस की टीम ने दो गेंद रहते मैच को जीत लिया था। पांड्या ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मैं बतौर बल्लेबाज अधिक जिम्मेदारी लेना चाहता हूं। हमारी इस जीत में टीम के हर सदस्य ने अपनी भूमिका निभाई।’’
इसके अल्वा हार्दिक ने मोहम्मद शमी का भी तारीफ किया और कहा की मोहम्मद शमी ने हमें शानदार शुरुआत दिलाई। मोहम्मद शमी ने मैच में 25 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किये। उन्होंने कहा की जब विकेट से मदद मिलती है तो शमी और भी खतरनाक हो जाते हैं।