आईपीएल 2022 का पहला प्लेऑफ मुकाबला आज गुजरात और राजस्थान के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है, इस क्वालीफ़ायर मैच में जो भी टीम विजेता होगी उसे सीधे फाइनल का टिकट मिलेगा दूसरी तरफ हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा।
आज के मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, पहली पारी के दौरान हार्दिक पंड्या के साथ एक ऐसी घटना घटी जिसकी किसी को उम्मीद न थी।
दअरसल पारी के 17 वे ओवर में यश दयाल की दूसरी गेंद पर जॉस बटलर ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर बड़ा शॉट खेला लेकिन गेंद बल्ले पर सही से आई नहीं और पीछे कैचिंग पोजीशन पर खुद हार्दिक पंड्या खड़े थे। लेकिन जैसे ही हार्दिक कैच को दौरे पर धरामसे मैदान पर ही गिर पड़े।
https://twitter.com/SujinEswar1/status/1529123829397696512
हार्दिक पंड्या का इस तरह से मैदान पर ही गिर जाना सोशल मीडिया के लिए मीम मटेरियल बन गया, देखते ही देखते हार्दिक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया।