भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद ही तीन टी20 मैच और तीन मैचों की ही वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। टी20 सीरीज का पहला मैच 7 जुलाई को खेला जाएगा और टेस्ट मैच 5 को खत्म होगा। तो ऐसे में बीसीसीआई ने टेस्ट मैच खेल रहे खिलाड़ियों को आराम देने का बड़ा फैसला लिया है।
आयरलैंड के खिलाफ खेलने वाली टीम ही इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला खेलेगी। इसका मतलब हार्दिक पंड्या एक बार फिर कप्तानी करते हुए नज़र आयेंगे। ऐसे में विराट कोहली, ऋषभ पंत और श्रेयस इयर जैसे खिलाड़ियों को आराम मिल सकेगा।
साउथैंपटन के बाद दूसरा टी20 9 जुलाई को एजबेस्टन में ही खेला जाएगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सिलेक्शन कमेटी ने टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को टी-20 सीरीज में खेलने से पहले तीन दिन का रिकवरी टाइम दिया है। ऐसे में सिलेक्शन कमेटी सीधे दूसरे टी-20 के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली से शतक नहीं चाहते कोच राहुल द्रविड़, आलोचकों को दिया करारा जवाब
बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि आयरलैंड के खिलाफ खेलने वाली टीम को ही इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए बरकरार रखा जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया एक और तीन जुलाई को डर्बीशायर और नॉर्थैम्पटनशायर के खिलाफ दो टी-20 प्रैक्टिस मैच खेलेगी। ऐसे में वीवीएस लक्ष्मण भी टीम के साथ इंग्लैंड रुक सकते है क्योंकि राहुल द्रविड़ टेस्ट टीम के साथ व्यस्त होंगे।
आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई।