IPL 2022 में गुरुवार को टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हुआ जहाँ हार्दिक की अगुवाई में गुजरात को 8 विकेट से एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
मैच में गुअजरत के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और उनकी टीम ने पांच विकेट पर 168 रन का स्कोर बनाया। गुजरात के लिए कप्तान पांड्या टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 47 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के की मदद से 62 रनों की नाबाद पारी खेली।
हार्दिक जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब एक अजीब वाकया देखने को मिला, जिसे देखकर उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने भी गजब का रिएक्शन दिया, जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, गुजरात की बैटिंग के दौरान 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने तेजी से शॉट मारने का प्रयास किया। लेकिन इस दौरान उनके हाथ से बल्ला छूट गया और सीधे स्क्वेयर लेग अंपायर के पास जाकर गिरा।
ऐसे में स्टैंड में बैठीं हार्दिक की पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) हैरान रह गईं। नताशा का रिएक्शन देखने लायक था। उन्होंने फिर इशारों ही इशारों में पूछा कि ये क्या हो गया? नताशा का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
This was scary and hilarious at the same time clearly. Yes we’re amused @Natasa_Official 🤣🤗@hardikpandya7 #IPL2022 #RCBvGT pic.twitter.com/evUwhrHUSv
— Reema Malhotra (@ReemaMalhotra8) May 19, 2022
बताते चले कि इस हार से वैसे तो गुजरात को कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, यह टीम पहले से ही प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्की किए हुए है और अभी भी टॉप पर बरक़रार है। 14 मैच खेलने के बाद गुजरात की टीम 10 जीत और 4 हार के बाद 20 अंक लेकर टॉप पर है।