भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की श्रंखला 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। सीरीज़ का तीसरा और आखरी मुकाबला टाई रहा। बांग्लादेशी टीम ने भारत को 226 रनों का लक्ष्य दिया था परंतु भारतीय टीम इस टारगेट को चेस नहीं कर पाई और 225 रनों पर ही भारत की पारी सिमट गई। जिसके चलते यह मुकाबला टाई रहा।
सीरीज़ का पहला मुकाबला बांग्लादेश ने 40 रनों से अपने नाम किया था और अगले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करके मुकाबला 108 रन से जीता था।
हरमनप्रीत कौर ने तोड़ा स्टंप
इस पूरे दौरे में कप्तान हरमनप्रीत कौर अंपायरिंग से बेहद नाखुश नज़र आ रही थी। इस मुकाबले में पारी के 34वें ओवर की चौथी गेंद पर अंपायर ने हरमन को लेग आऊट करार दिया। अंपायर के आउट देने के बाद हरमन ने बल्ला अंपायर को दिखाया और कहा की गेंद बल्ले का किनारा ले चुकी है।
The controversial dismissal of Harmanpreet Kaur #CricketTwitter #BANvIND pic.twitter.com/XEGdTMgRJd
— Female Cricket (@imfemalecricket) July 22, 2023
अंपायर के आउट देने के बाद हरमन ने गुस्से में आकर बल्ले से विकेट तोड़ दी और जाते जाते अंपायर को भी दो चार बात सुना दी। हरमन द्वारा हुए इस पूरे वाक्य का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।
हरमन के आउट होने के बाद इसका असर मुकाबले में भी पढ़ा। जिसके चलते यह मुकाबला टाई रहा। भारतीय टीम की तरफ से हरलीन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 रनों की पारी खेली।
Harmanpreet Kaur holds no bars against the umpiring. 🔥#CricketTwitter #BANvIND
pic.twitter.com/thHeO4ulod— Women’s CricZone (@WomensCricZone) July 22, 2023
मुकाबला खत्म होने के बाद हरमन ने अंपायरिंग पर भी कई सवाल उठाए। उनका साफ तौर पर यहीं कहना था कि इस श्रंखला में अंपायरिंग बेहद ही खराब हुई है।