वुमेंस टी20 चैलेंज (Women’s T20 Challenge 2022) के दूसरे मुकाबले में वेलॉसिटी ने सुपरनोवाज को 7 विकेक्ट से हरा दिया लेकिन मैच में सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया।
पहले तो बल्ले से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपना दम दिखाया और 51 गेंदों में 71 रनों की तूफानी पारी खेली फिर फील्डिंग के दौरान एक शानदार कैच लिया जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है।
हरमनप्रीत ने लिया शानदार कैच
10वें ओवर की चौथी गेंद पर गली में फील्डिंग कर रहीं हरमनप्रीत कौर को सेफली वर्मा कैच दे बैठीं। हरमनप्रीत ने इस दौरान हवा में उड़कर एक ही हाथ से कैच को लपक किया।
उनकी इस कैच ही अब कोई जमकर तारीफ कर रहे हैं और साथ ही सोशल मीडिया पर उनके कैच का वीडियो और फोटो काफी वायरल हो रहा है। फैंस उन्हें ‘फ्लाइंग लेडी’ और सुपरवुमैन भी बता रहे हैं।
Harmanpreet Kaur 🦅 What a flying catch! Super from the captain 👌🏾#WT20C #SNOvVEL
gif @krithika0808
— Karamdeep 🎥📱 (@oyeekd) May 24, 2022
मैच समरी
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवा ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 150 रन बनाए थे। टीम की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों पर 71 रन बनाए।
जीत के लिए मिले 151 रन के लक्ष्य को वेलॉसिटी ने 18.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। वेलॉसिटी के लिए शेफाली वर्मा ने 51 और लौरा वुलवार्डट ने नाबाद 51 रन का योगदान दिया।