दोस्तों क्या अपने सोचा है कि अगर आईपीएल 90s के दौरे में होता तो आपके पसंदीदा क्रिकेटर्स पर कितने की बोली लगती? अगर नहीं तो टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने आपके ही लिए कुछ कल्पना किया है।
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने दावा किया है कि अगर वह एक खिलाड़ी के रूप में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी का हिस्सा होते तो उन्हें एक मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट मिलता।
शास्त्री ने क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, “आराम से 15 करोड़ ब्रैकेट में। आराम से! और टीम का कप्तान भी। इसमें कोई सवाल ही नहीं। यह ज्यादा दिमाग की जरूरत नहीं है।” यह एक ज्ञात तथ्य है कि आईपीएल नीलामी ने कई क्रिकेटरों के जीवन को बदला है। युवराज सिंह, रविंद्र जडेजा, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या जैसे कई भारतीय ऑलराउंडरों ने ऑक्शन में मोटी रकम हासिल की है।
अगर हम रवि शास्त्री की बात करें तो वह एक विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ साथ अपनी स्पिन गेंदबाजी से कमाल कर जाते थे, कुल मिलाकर रवि शास्त्री ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 80 टेस्ट और 150 एकदिवसीय मैच भारतीय टीम के लिए खेले हैं, जिसमें दोनों प्रारूपों में क्रमशः 3830 और 3108 रन उन्होंने बनाए। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 280 विकेट भी दर्ज हैं।