न्यूजीलैंड में खेले जा रहेअंतराष्ट्रीय महिला क्रिकेट विश्व कप में भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन काफी उतार-चढाव भरा रहा है। भारतीय टीम ने छह में से तीन मैच जीते हैं। मितली राज की अगुवाई वाली टीम की किस्मत खुद उनके हाथों है। एक वक्त भारतीय टीम का सेमीफइनल में पहुंचना मुश्किल लग रहा था। लेकिन, मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ मिली बड़ी जीत ने अंतिम चार में पहुंचने की उसकी उम्मीदों को और मजबूत कर दिया है।
यह भी पढ़े: रवि शास्त्री ने कहा- IPL से टीम इंडिया को मिलेगा भविष्य का कप्तान, गिना दिए 3 नाम
रविवार को भारतीय टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका से है। अगर यह मुकाबला भारतीय टीम जीतती है तो वह आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। मंगलवार को बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी हैं। भारत ने छह में से तीन मुकाबले जीते हैं। उसके छह अंक हैं। भारत ने बांग्लादेश पर 110 रन की बड़ी जीत हासिल की।
भारतीय टीम को अब भी उम्मीदें
The race for the #CWC22 semi-finals spots heats up 🔥 pic.twitter.com/Lz4ZhLnXcW
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 22, 2022
इससे उसकी रनरेट भी बेहतर हुआ है। भारत का रनरेट 0.768 है। यह बाकी टीमों के मुकाबले काफी बेहतर है। इस जीत का अर्थ है कि टूर्नमेंट में भारत का भविष्य उसके अपने हाथ में है। भारतीय टीम अगर रविवार को साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो वह सेमीफाइनल के लिए आराम से क्वॉलिफाइ कर जाएगी। इस बात से कोई असर नहीं पड़ेगा कि बाकी मैचों का नतीजा क्या होता है। भारतीय टीम का रनरेट इतना मजबूत है कि साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के लिए उसे पार कर पाना नामुमकिन ही कहा जा सकता है।
निगाहे टिकी है गुरुवार के मैच पर

अगर गुरुवार को साउथ अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज को हरा देती है तो भारत के लिए राह और आसान हो जाएगी। ऐसे में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से हारकर भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। ऐसे में भारत, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड- तीनों टीमों के छह अंक हो जाएंगे।और इंग्लैंड अगर पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ अपने बाकी मैच मुकाबले जीत लेगी तो उसके आठ अंक हो जाएंगे। भारत का रनरेट उसके पक्ष में है और वह न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज से आगे निकल जाएगा।
यह भी पढ़े : VIDEO: TikTok अंदाज में सचिन तेंदुलकर ने दिया खास मैसेज, फैंस को याद आए Khaby Lame
हालांकि, अगर साउथ अफ्रीका वेस्टइंडीज से हार जाती है और भारत को हरा देती है तो, भारतीय टीम के लिए मुश्किलें हो जाएंगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के अंक भारत से ज्यादा हो सकते हैं और टीम इंडिया सफर यहीं समाप्त हो सकता है।