भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा व अंतिम टेस्ट मुकाबला आज से खेला जाएगा। बता दे की पिछले साल कोरोना के चलते आखरी मुकाबला स्थगित कर दिया गया था। पिछले साल चार मैचों में भारत ने 2-1 से बढ़त बना ली थी। इस साल दोनों टीमों के कप्तान और कोच दोनों बदल चुके है। इस साल बेन स्टोक्स इंग्लैंड की ओर से कप्तानी करेंगे और भारत की कप्तानी की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे।
कैसी रहेगी पिच
मैच में बारिश होने के आसार रहेंगे। वहीं, दिन भर तापमान 10 से 19 डिग्री के बीच ही रहेगा। जिसके चलते पहली पारी में गेंदबाजों को मदद मिलेगी। ऐसे में कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लेते हुए नज़र आ सकते है।
कैसा होगा बर्मिंघम में मौसम
बर्मिंघम का मौसम पहले तीन दिन बारिश की संभावना दिखा रहा है। अगर बारिश नहीं भी होती तो यहां बादल छाए रहेंगे यानी गेंदबाजों को पिच से मदद मिलेगी। पहले दिन जहां 71 प्रतिशत बारिश की संभावना है तो दूसरे दिन यह बढ़कर 79 प्रतिशत हो रही है। तीसरे दिन फैंस को ज्यादा अच्छा खेल देखने को मिल सकता है, जहां 42 प्रतिशत बारिश की संभावना है। चौथे दिन 17 प्रतिशत जबकि पांचवें दिन केवल 10 प्रतिशत बारिश की संभावना है।
अगर बारिश के चलते यह मैच ड्रॉ भी होता है तो भारत के नज़रिए से अच्छा होगा। क्योंकि भारत को सीरीज जीतने के लिए बस मैच को ड्रॉ करवाना है।