हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर रही। सीरीज का आखरी मुकाबला दोनों टीमों के बीच टाई हुआ। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अंपायर के आउट देने के बाद उनके ऊपर भड़क उठी और विकेटों पर बल्ला मार कर विकेट ही तोड़ दी।
अंपायर के साथ की बहस
दरअसल हरमनप्रीत कौर को लगता था की वह आऊट नहीं है और अंपायर ने उन्हें गलत आऊट दिया है। जिसके बाद वह अंपायर को बोलने लगी और बल्ले से स्टंप भी तोड़ दी। हालांकि इतना ही इसके बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन के दौरान हरमन ने सीधा ही अंपायर के खिलाफ बातें भी कही।
पोस्ट प्रेजेंटेशन में भी अंपायर पर साधा निशाना
हरमन ने कहा कि अगली बार जब हम बांग्लादेश आयेंगे तो इस तरह की अंपायरिंग के लिए पहले से ही तैयार रहेंगे। इसके बाद ग्रुप फोटो के दौरान हरमन ने बांग्लादेशी कप्तान निगार से कहा की फोटो के लिए आप अंपायर को भी बुला लो। उनके साथ से ही आप यहां हो।
आईसीसी ने दो मैचों के लिए किया बैन
इस सभी को देखते हुए आईसीसी ने अब हरमनप्रीत कौर को दो अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बैन कर दिया है। इससे पहले आईसीसी ने हरमन पर मैच फीस का जुर्माना भी लगाया था और अब आईसीसी ने हरमन को दो मुकाबलों के लिए बैन कर दिया है।
आईसीसी ने हरमन पर लेवल 2 के अपराध के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया और इसके साथ ही रिकॉर्ड में उनके नाम तीन डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ दिए गए हैं।