बुधवार को आईसीसी ने रैंकिंग की अपडेट जारी की। जिसमे शाकिब अल हसन ने टेस्ट ऑल राउंडर की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बाज़ी मारी है। पहले स्थान पर अभी भी रविंद्र जडेजा बने तो हुए है लेकिन शाकिब अल हसन भी उनसे अब ज्यादा दूर नहीं है।
आईसीसी टेस्ट ऑल राउंडर की रैंकिंग में 385 अंकों के साथ जडेजा पहले और 346 अंकों के साथ शाकिब दूसरे स्थान पर है। बांग्लादेश वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है और भारत अगले महीने इंग्लैंड की खिलाफ इकलौता टेस्ट मैच खेलेगा। इस मैच में जडेजा अपने ताज की नीव को मजबूत करने के लिए मैदान में उतरेंगे।
इसके साथ ही भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली 742 अंकों के साथ आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में दसवें स्थान पर बने हुए है। तो ऐसे में वह भी चाहेंगे की टॉप 10 में बने रहने के लिए वह आखरी टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करें।
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की सूची में 850 अंकों के साथ रविचंद्रन अश्विन दूसरे और 830 अंकों के साथ जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर बने हुए है। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज पेट कमिंस 901 अंकों के साथ बने हुए है।