आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में भारत को इंग्लैंड ने चार विकेट से हरा दिया है। जिसके बाद इंडियन महिला टीम का नॉकआउट में जाना मुश्किल हो गया है पर नामुमकिन नहीं है। कैसे इंडिया टीम नॉकआउट में जा सकती है इस पर नज़र डालते हैं। भारत ने अभी तक कुल चार मैच खले हैं जिसमे उन्होंने दो मैच अपने नाम किया हैऔर दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद भारतीय टीम को अभी तीन मैच और खेलने हैं।
अभी भारतीय महिला टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर मौजूद है। भारत के दो मैच 100 से भी ज्यादा रन से जीतने की वजह से इंडियन महिला टीम का रन रेट बहुत अच्छा है जो की टीम इंडिया के लिए प्लस पॉइंट है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कुल चार जीत काफी है। ऐसे में भारतीय टीम को बचे हुए तीन मैचों में से दो जीतने होंगे। बचे हुए तीन मैच ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैं।
मौजूदा प्वॉइंट्स टेबल
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमें अभी तक अजेय हैं, ऐसे में उनका सेमीफाइनल का रास्ता फिलहाल साफ नजर आ रहा है। भारत को बचे हुए तीन में से दो मैच जीतने के साथ ही सेमीफाइनल का टिकट मिल सकता है।