आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) अभी ज़ोर शोर से चल रहा है और भारत का परफॉरमेंस तो बेहतरीन पे बेहतरीन होता जा रहा है। जिसकी बदौलत जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
सिर्फ गेंदबाज़ी में ही नहीं बल्कि भारत की तरफ से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी तूफानी पारी के दम पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़ते हुए टॉप 5 बल्लेबाज में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने हाल ही में हुए IND vs SL के दुसरे टेस्ट मैच के पहली पारी में 5 विकेट लिए थे और दूसरी पारी अभी चल रही है और इसमें भी वो एक विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। बात ऋषभ पंत की करें तो श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 39 रन बनाने के बाद इस खिलाड़ी ने दूसरी इनिंग में 28 गेंदों पर अर्धशतक ठोक इतिहास रच दिया है।
इस अर्धशतक के साथ ही पंत भारत के टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए है। वहीं डे नाइट टेस्ट में भी उनसे तेज अर्धशतक किसी ने नहीं लगाया है। पंत इन दो पारियों के दम पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप 5 बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाने में सफल हो गए हैं।
टॉप 5 गेंदों की सूची में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद शमी
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चरण में जसप्रीत बुमराह 9 मैचों में 38 विकेट के साथ टॉप पर हैं। बुमराह ने तीन बार 5 विकेट लिए हैं और इसमें उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन अभी हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ 24 रन दे कर 5 विकेट का रहा है। टॉप 5 गेंदबाज़ों की बात करें तो इसमें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी शामिल हैं। जिन्होंने 30 विकेट्स अपने नाम किये हैं।
बात अन्य तीन खिलाड़ी की करें तो इंग्लैंड के ओली रॉबिंसन 32 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर है तो पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा 30-30 विकेट के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर है।
टॉप 5 बल्लेबाजों से कोहली-रोहित बाहर, पंत की हुई एंट्री
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। फैंस के लिए दुःख की बात है की वो टॉप 5 बल्लेबाजों में वो अपना नाम नहीं दर्ज करा पाए हैं। लेकिन भारतीय युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत 517 रनों के साथ नंबर चार पर पहुँच गए है।
इस में भारत के बल्लेबाज केएल राहुल 541 रनों के साथ दूसरे स्थान पर पहले से ही मौजूद हैं। वहीं जो रूट 1008 रनों के साथ टॉप पर हैं। पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में शतकीय पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने भी 512 रनों के साथ टॉप 5 खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाई है।